कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने माफिया भाइयों की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे सीओ अमृतपुर रवेद्र नाथ राय अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी एवं कमालगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाउद पहुंचे। तहसील कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान तंजीम बेगम के पति फिरोज उर्फ अन्ना एवं अन्ना के भाई संजय उर्फ सलमान की पांच संपत्तियों की कुर्की की।
जिनमें गांव के दो मकान शेखपुर पेट्रोल पंप के निकट भवन सामग्री की दुकान एवं गांव के बाहर खेत शामिल है। तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने ने बताया की डीएम के आदेश पर हिस्ट्रीसीटर फिरोज उर्फ अन्ना एवं उसके भाई संजय उर्फ सलमान की पांच संपत्तियां सीज की गई है। जिनकी बाजारू कीमत एक करोड़ है। उन्होंने बताया की इन हिस्ट्रीशीटरों की अन्य संपत्तियों की भी खोज की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शातिर अपराधी अन्ना पर 23 मुकदमे तथा उसके भाई सलमान पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। दोनों भाइयों ने गैंग बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गई कमाई से संपत्ति बनाई थी। करीब डेढ़ करोड़ कीमती संपत्ति की कुर्की की गई है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।
बताया गया कि दोनों भाइयों पर वर्ष 2017 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी उस दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन संपत्ति कुर्क नहीं की गई थी। जब पुलिस अन्ना को नोटिस तामील कराने घर गई थी तो अन्ना ने पुलिस के साथ बदसलूकी की थी। इस मुकदमे में भी अन्ना की गिरफ्तारी हुई थी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अन्ना के विरुद्ध गैंगस्टर के मुकदमे में पुनः संपत्ति जांच हुई है।
गैंगस्टर मुकदमे की जांच अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचोरी द्वारा की जा रही है। कुर्की की कार्रवाई देखकर अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त हो गया।