माफिया अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस प्रशासन ने राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे के विरुद्ध अवैध संपत्ति की कुर्की का जबरदस्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार काफी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दाल मंडी स्थित अनुपम दुबे के मकान पर पहुंचे। पुलिस ने इस मकान के अलावा माफिया के पांच प्लाटों की कुर्की की कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि राज्य स्तरीय चयनित माफिया अनुपम दुबे के विरुद्ध 63 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। उसने 90 के दशक से अपराधिक घटनाओं से बड़ी संपत्ति अर्जित की। इससे पूर्व पुलिस माफिया की 113 करोड़ की संपत्ति की कुर्की कर चुकी है। एसपी श्री कुमार ने बताया कि आज अनुपम का एक मकान एवं पांच प्लाट कुर्क किए गए हैं जिनकी बाजारु कीमत 10 करोड़ है।

अभी तक माफिया अनुपम की करीब 50 संपत्तियां कुर्क की जा चुकी है और बेनामी संपत्तियों को खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया की जो भी अपराधी अपराध करके अबैध संपत्ति अर्जित करेगा उसकी अवैध संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त कर ली जाएगी। मालुम हो की माफिया अनुपम दुबे आगरा की जेल में है।

कुर्क की गई संपत्ति का विवरण

1- अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे की पत्नी श्रीमती कुमकुम के नाम कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम चौरासी स्थित गाटा संख्या 134 रकवा 0.142 हेक्टेयर भूमि कीमत 2 करोड़ 6 लाख।

2- अनुपम दुबे की मां श्रीमती कुसुम लता के नाम कोतवाली फतेहगढ़ के चौरासी काली देवी स्थित गाटा संख्या 133 रकबा 0.490 हेक्टेयर भूमि कीमत 5 करोड़ 88 लाख।

3- श्रीमती कुमकुम के नाम कोतवाली मोहम्मदाबाद में आवासीय प्लांट गाटा संख्या 5347 क्षेत्रफल 40.45 वर्ग मीटर कीमत 12 लाख 10 हजार रुपए।

4- श्रीमती कुसुम लता के नाम कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम अलावलपुर स्थित 0.576 हेक्टेयर भूमि कीमत 46 लाख 10 हजार रुपए।

5- अनुपम दुबे के भाई अभिषेक दुबे की पत्नी श्रीमती जौली के नाम ग्राम चौरासी स्थित गाटा संख्या 134 रकबा 0. 069 हेक्टेयर भूमि कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए।

6- अभिषेक दुबे के नाम कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दाल मंडी 1/93 स्थित एक बात 93 स्थित 100.48 वर्ग मीटर का आवासीय प्लाट कीमत 48 लाख 10 हजार रुपए।

error: Content is protected !!