गोली कांड का फर्जीवाडा करने वाले प्रधान सहित चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद पुलिस ने गोली कांड का फर्जीवाडा करने वाले प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया की कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला दुर्ग सुंदरपुर कटरी निवासी राम कृष्ण राजू यादव प्रधान अरनेश एवं श्याम बिहारी को झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया की श्याम बिहारी ने 22 नवंबर को को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर निवासी पिंटू जाटव को हरिश्चंद्र शिवरतन मनफूल तथा उमेश ने गोली मारकर घायल कर दिया। एसपी ने बताया की प्रधान अरुनेश का जमीन का विवाद चल रहा है पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने घटना नहीं की बल्कि श्याम बिहारी व उसके साथियों ने गोली मारने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रामकृष्ण ने पिंटू को गोली मारी थी रामकृष्ण से गोली मारने में प्रयोग किए गए तमंचे को बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए नाम ज्यादा आरोपियों को छोड़ दिया गया।

error: Content is protected !!