फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गायब महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोई व्यक्ति बीती शाम फैजबाग सीएचसी की बाउंड्री के पीछे गन्ने के खेत में शौच करने गया था। बदबू लगने पर उसने फैजबाग चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो निर्वस्त्र महिला के शव के पास जेवरात वाला पर्स पड़ा था।
जिस पर कायमगंज के सर्राफ व्यापारी का पता लिखा था मौके पर महिला की टूटी चूड़ियां एवं देशी शराब के दो क्वार्टर व नमकीन का खाली पैकेट पड़ा था। महिला के फूल गए शव से बदबू आ रही थी। जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम प्रेमनगर निवासी दयाराम जाटव ने 22 नवंबर से गायब 44 वर्षीय पत्नी शगुना की 28 दिसंबर को गुमशुदगी कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराई थी। कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर महिला के पति व बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे।
बेटी व पति ने शगुना के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज देर शाम डॉक्टर सौरभ कटियार डॉक्टर विकास पटेल एवं डॉक्टर शशि कटियार के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। महिला की थोड़ी व कंधे पर चोट के निशान थे। पीएम से खुलासा हुआ की महिला की गला दबाकर हत्या की गई। दुष्कर्म की आशंका के कारण स्लाइड बनाई गई। चर्चा है कि गायब युवती को किसी बहाने गन्ने के खेत में ले जाया गया वहां अय्याशी करने वाले लोगों ने शराब की दावत उड़ाई।
महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। पहचान लिए जाने के भय से महिला की गला दबाकर हत्या की गई। महिला के कपड़े गायब किए गए। सीओ सौराब आलम ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त होने पर गुमशुदगी की घटना धारा 302 व 201 में तरमीम कर ली गई।