फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसओजी में तैनाती कर सिपाहियों के तबादले किए हैं। थाना मऊ दरवाजा के सिपाही प्रिंस युवराज एवं थाना कपिल के सिपाही दिव्यांशु एवं विकास चंद्र को अस्थाई रूप से एसओजी से संबद्ध किया है। कोतवाली कायमगंज के सिपाही राहुल मलिक को ड्रोन कैमरा चलाने के लिए पुलिस लाइन भेजा गया।
थाना मेरापुर के सिपाही आदेश कुमार को थाना राजेपुर स्थानांतरित किया गया। थाना नवाबगंज के सिपाही नितिन सिंह की वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनाती की गई। थाना नवाबगंज के सिपाही लव कौशिक की क्षेत्राधिकारी नगर पेशी कार्यालय में नियुक्ति की गई। थाना जहानगंज के सिपाही सुमित वर्मा की वाचक अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनाती की गई।
थाना राजेपुर के सिपाही विशाल बालियान की क्षेत्राधिकारी अमृतपुर पेशी कार्यालय में तैनाती की गई। न्यायालय सुरक्षा के सिपाही अरविंद कुमार एवं विकास बाबू की आंकिक कार्यालय में नियुक्ति की गई। न्यायालय सुरक्षा के सिपाही शरद कुमार की क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद पेशी कार्यालय में नियुक्ति की गई। यूपी 112 के सिपाही निखिल चौधरी को पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय भेजा गया। पुलिस लाइन की महिला आरक्षी निर्मला कुमारी की वाचक अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनाती की गई।