फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) बरेली हाईवे पर साइकिल सवार युवक हरिओम तेली की ट्रक से कुचलकर मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। हरिओम थाना राजेपुर के ग्राम महेशपुर निवासी स्वामी दयाल का 18 वर्षीय पुत्र था। हरिओम आज सुबह साइकिल से घरेलू निर्माण कार्य के लिए सरिया लेने जा रहा था। जब वह जैनापुर हाईवे से गुजर रहा था उसी समय जलालाबाद की ओर से आए ट्रक चालक ने कुचल दिया।
भयभीत चालक ट्रक छोड़कर भाग गया गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वसन देकर जाम खुलवाया।
गौशाला में चोरी
चोरी बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकबाई स्थित गौशाला से करीब 45 मीटर पॉलिथीन काट ले गए। नगर पालिका फर्रुखाबाद की ओर से दो-तीन दिन पहले ही करीब 90 मीटर पॉलिथीन गौशाला में लगाई गई थी। पॉलिथीन से गोवंश का ठंडी हवा से बचाव हो रहा था बीती रात वर्षा के दौरान चोरी की वारदात की गई।