फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिये पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग लखनऊ के द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की तृतीय चरण की समय सारिणी जारी की गयी है। योजनान्तर्गत चयनित आवेदको को एक वर्षीय ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण NIELIT से मान्यता प्राप्त जनपदीय प्रशिक्षण संस्थाओं से कराया जायेगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निदेशालय स्तर से आक्सफोर्ड ग्रुप आफॅ इन्स्टीटयूशन बजरिया फर्रुखाबाद, नेशनल कम्प्यूटर अकादमी भोलेपुर एवं एशियन कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट फर्रुखाबाद का चयन किया गया है। समस्त प्रशिक्षार्थियों से केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें। जनपदीय समिति द्वारा मेरिट एवं स्क्रीनिंग के आधार पर योग्य छात्र व छात्राओं का चयन किया जायेगा।
आवेदन करने हेतु छात्र व छात्राओं की पात्रता निम्नानुसार है।
अभ्यर्थी अन्य पिछड़े वर्ग का व्यक्ति होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षार्थी की (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। ‘ओ’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष (480 घंटे) है। सी०सी०सी० कॅम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह (80 घन्टे) है। अम्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न करता हो।
विभाग द्वारा ‘ओ’ लेवल प्रशिक्षण हेतु 15000 रुपए (पन्द्रह हजार रुपए मात्र) एवं सी०सी०सी० प्रशिक्षण हेतु 3500 रुपए (तीन हजार पाँच सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षार्थी की दर से प्रशिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति संस्था को की जायेगी। शेष धनराशि अभ्यर्थी को स्वयं वहन करनी होगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे अभ्यर्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 100000 रुपए (एक लाख रुपए) से अधिक नहीं होनी चाहिए
अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को सूचित किया जाता है कि तृतीय चरण की समय सारिणी में दिनांक 05.12.2023 से 17.12.2023 तक की तिथि ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय बेबसाइट http://www.obc computertraining.upsdc.gov.in/ पर अपना आवेदन पत्र भरकर आवेदन की एक प्रति समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 17.12.2023 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, फर्रुखाबाद के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
निर्धारित तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय ने दी।