सभासद बोले: तानाशाह ईओ नहीं करवाता सफाई, डीएम से शिकायत 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका की लापरवाही से गुस्साए सभासद अनिल कुमार तिवारी ने ईओ व अध्यक्ष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वार्ड नंबर 12 के सभासद अनिल तिवारी पीड़ित महिलाओं व सफाई कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को शिकायती पर देकर अवगत कराया की मछली अड्डा व एचपी गैस शोरूम, वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर व वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के बीच का नाला सफाई न होने के कारण बरसों से चोक है।

बरसात में चंदा पानी घरों में घुसता है कूड़ा उठाने वाली मशीन व जेसीबी खराब होने के कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है उन्होंने नया नाला बनवाई जाने की मांग की। श्री तिवारी ने मीडिया को बताया कि काफी गहरा व चौड़े नाले के चोक होने के कारण करीब 200 परिवार परिवारों के लोग काफी परेशान हैं। करीब दो माह पूर्व नाला साफ करने के लिए को प्रार्थना पत्र दिया था।

एक पखवाड़े के आश्वासन के बावजूद आज तक नाले की सफाई नहीं कराई गई। वोट लेने के बाद मोहल्ले वालों की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं देता। गुस्साए तिवारी ने ईओ को तानाशाह बताते हुए आरोप लगाया कि ईओ व अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की सांठ गांठ के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री तिवारी ने बताया की डीएम ने कहा है कि यदि कल तक कोई टीम न आए तो फोन कर जानकारी देना कार्रवाई करेंगे। मालूम हो कि नगर के अनेकों मोहल्लों की ऐसी ही हालत है स्वच्छता अभियान कागजों में चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!