वाहन की टक्कर से भैंस व्यापारी की मौत से कोहराम: बेटा घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इटावा बरेली हाईवे पर वाहन की टक्कर से कस्बा मोहम्मदाबाद के वार्ड गंगा नगर निवासी भैंस व्यापारी राम प्रताप यादव की मृत्यु हो गई। जबकि वेटा विशाल घायल हो गया। विशाल अपने पिता राम प्रताप के साथ कारगिल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था बेवर की तरफ से आये वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही रामप्रताप की मृत्यु हो गई।

विशाल को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने विशाल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। राम प्रताप के तीन पुत्रों में विवेक यादव कानपुर पुलिस विभाग में तैनात है। बेटे की मौत पर मां रामकली का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अपराध निरक्षक निर्भय सिंह एसएसआई नरवीर सिंह थाना पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।

चार लोगों को कारावास

फतेहगढ़ एडीजे कोर्ट ने चार लोगों को 6-6 वर्ष की सजा सुनाई है। थाना नवाबगंज के ग्राम उम्मेद सिंह निवासी वीरपाल समरपाल पुत्रगण मुन्नालाल, रामपाल पुत्र जय सिह यादव एवं राजेन्द्र पुत्र कैलाश सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप साबित हुआ है।

error: Content is protected !!