सौरभ गुप्ता साथियों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में शीशम बाग कैंट निवासी सौरभ गुप्ता ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कार्यकर्ताओं ने श्री गुप्ता आदि का पदाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सौरभ गुप्ता पेशे से विद्यालय संचालक हैं।उन्होंने समाजवादी पार्टी में निष्ठा व्यक्त की है।

श्री गुप्ता ने कहा कि अब वह पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की सौरभ गुप्ता का समाजवादी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत है उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह पार्टी की नीतियों और रीतियों को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, प्रवक्ता विवेक यादव, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!