किसानों को सभी योजनाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर 11 को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भारत सरकार द्वारा प्रदेश में मात्र एक जनपद फर्रुखाबाद का चयन पी०एम० किसान सैचुरेशन ड्राइव हेतु किया गया है। जिसके द्वारा जनपद के समस्त कृषकों को इस योजना से जोड़ा जाना है। जिससे भविष्य में शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यह अभियान जनपद में 11 दिसम्बर, 2023 को 134 ग्रामों में संचालित किया जायेगा जिसका विवरण निम्नवत् है।

सदर तहसील में-
ईशापुर, पिपरगांव, बझेड़ा मलिकपट्टी, रम्पुरा, शेरपुर सराय, भडौसा, शरफाबाद,ढिलावल, कुम्हौली, पिथूपुर मेहदिया, बिढैल, पखना, कटरी धर्मपुर, रूनी चुरसई, सिरौली, नगला बाग रठौरा, हुसैनपुर नौखंडा, याकूतगंज, झसी, मेंदाश्यापुर, कटरी भरखामऊ, पपिहापुर, सितवनपुर पिथू, कटिन्ना मानिकपुर, टिमरूआ, कुंअरापुर, निनौआ।

श्रंखलापुर, पतौंजा, राजेपुर टप्पा मण्डल, शेखपुर रुस्तमपुर, बहेरिया, नीवकरोरी, सींगनपुर, महलई, संकिसा बसन्तपुर, चन्दनपुर, बीसरपुर तराई, मुरान, गदनपुर तुर्रा, बरखिरिया, बहोरिकपुर, धीरपुर, नसरतपुर, उखरा, अमेठी जदीद, मोहम्मदाबाद, भगुआ नगला, नवादा दोयम, रामपुर मांझगांव, नदौरा, बिहार, गोसरपुर, बीघामऊ, गदनपुर देवराजपुर, सिंधौली, अर्जुनपुर, कन्हूयाकूबपुर।

तहसील अमृतपुर में – आंतर, शेराखार, किराचन, अलापुर, कुसुमापुर, अमृतपुर, भावन, अलहदादपुर भटौली, दोषपुर चन्दनपुर, भाऊपुर चौरासी, भरखा, बसायकपुर, पिथनापुर, अहिलामई, अम्बरपुर, अलीगढ, अमैयापुर ।

तहसील कायमगंज में – महमदपुर धनी, नरैनामऊ, ढर्राशादीनगर, शिवरई मठ, बेलासराय गजा, कुइंयासन्त, ऊनरपुर, अताईपुर जदीद, झब्बूपुर, अल्हापुर, पपड़ीखुर्द बुर्जुग, रायपुर, जिजपुरा, भटासा, कुइंयाखेड़ा, सिकन्दरपुर अगू, रायपुर खास, कादरदादपुर सराय, समसपुर भिखारी, लोहापानी, जरारा, अठरूइया, राईपुर चिनहटपुर, नौली।

सरपारपुर, हंसापुर गौराई, कमरूद्दीनपुर, पिलखना, खलवारा, पुरौरी, भगीपुर उमराव, पहाड़पुर मजरा अठसेनी, गनीपुर जोगपुर, सन्तोषापुर, कासिमपुर तराई, फतेहपुर परिउली, शंकरपुर देहामाफी, खगऊ, तुर्कललैया, शाहपुर, बघौना, बलीपुर भगवन्त, इकलहरा, साहबगंज, चिलसरा, जिराऊ, बांसखेड़ा, लोधीपुर, गदनपुर वक्त, गुठिना, नौगांव।

जिलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि पर कृषक फील्ड वेरिफिकेशन व ई-के0वाई0सी0 के लिये कृषक सहमति का कार्य टीम के मोबाइल एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। अगर निर्धारित तिथि को आप फील्ड वेरिफिकेशन, ई-साइन व ई-के0वाई0सी0 नही कराते हैं तो आप समस्त योजनाओं से वंचित रह जायेगें। अधिक जानकारी हेतु अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, कोटेदार एवं रोजगार सेवक से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!