27 को फर्रुखाबाद स्थापना दिवस की तैयारी के लिए रणनीति

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के मोहल्ला बहादुरगंज तराई में नवाब साहब के आवास पर नवाब मोहम्मद खाँ बंगश बेलोफयर सोसाइटी की बैठन का आयोजन हुआ। बैठक में 27 दिसम्बर को फर्रुरखाबाद स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

संस्था अध्यक्ष जनाव काजिम अली साहब ने संगठन के विस्तार पर बल दिया। विचार विमर्श में कहा गया कि संगठन को विस्तार देने के लिय शहर के निम्मेदार लोगो को जोड़ा जाये हमारा मकसद होना चाहिये कि हर हाल में हमे अपनी नयी पीड़ी को फर्रुखबाद के इतिहास से जोडे रखना है। साथ ही समाज में संस्था की पहचान बढ़ानी चाहिये।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि सबसे पहले कार्यक्रम को जिम्मेवारी सभी पदाधिकारियों को सौपनी चाहिये जिससे कार्यक्रम अच्छे से समपन्न हो सके। संसार के उपाध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट ने कहा कि कार्यक्रय के आयोजन व मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि आदि भी शीघ्र तय कर लेने चहिये। इस मौके पर नवाब काजिम हुसैन, देवकी नन्दन गंगवार, सलमान इस्लाम खां, आरिफ अली आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!