भाजपा नेता की पत्नी की चेन उडायी: दरोगा से बदसलूकी की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टप्पेबाजो ने भाजपा नेता डॉ प्रभात अवस्थी की पत्नी सोने की चेन उड़ा दी। भाजपा नेता की पत्नी शुक्रवार को बहू के साथ पूजा करने बढ़पुर मंदिर पूजा करने गई थी। भीड़ में पूजा करने के दौरान ही किसी ने पीछे से गले से चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने का अहसास होते ही महिला ने पलट कर देखा तो चेन तोड़ने वाला गायब हो चुका था।

भाजपा नेता डॉ प्रभात अवस्थी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरी गई सोने की चेन दो तोला बजनी थी। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया।

दरोगा से बदसलूकी

थाना नवाबगंज के ग्राम अठरैया नगला खटीक निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल ने पुलिस के सरकारी कार्य में बाधा डाली। इसी दौरान की पुलिस के साथ बदसलूकी की गई। दरोगा संतोष कुमार ने धर्मेंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!