फर्रुखाबाद। (एफबीडी डी न्यूज़) नगर पंचायत नवाबगंज के चेयरमैन ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध किए जाने पर सभासद को धमकाया है। नगर पंचायत नवाबगंज के पुराना गनीपुर वार्ड नंबर 11 दीन दयाल नगर के सभासद पुष्पेंद्र सिंह ने आज 10 सभासद के साथ जिलाधिकारी से भेंट की। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे मोहल्ले में दो नालियो व पुलिया के ऊपर पटिया निर्माण के लिए बीते दिन दोपहर में निर्माण सामग्री आयी।
अमानक रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे निर्माण में सेम ईंट बिल्कुल घटिया काम देख कर मोहल्ले के लोगो ने मुझसे शिकायत की। मैं अपने अन्य सभासदो के साथ मौके पर पहुंचा और अच्छी ईट लगाकर तथा मानक के अनुसार कार्य कराने के लिए कार्य करा रहें चेयरमैन के साडू महेन्द्र सिंह प्रधान निवासी नगला गुलरिया से कहा। जिस पर महेन्द्र सिंह ने चेयरमैन अनिल राजपूत से अपने फोन पर बात कराई।
चेयरमैन अनिल राजपूत ने मुझे फोन पर धमकाते हुए कि तुम ज्यादा नेता बनने लगे हो। चेयरमैन हम हैं जैसा चाहेगे वैसा काम करायेगें ज्यादा बनोगे तों सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने तथा अन्य बडी धाराओं मुकदमा लगवाकर जेल भिजवा देगें। तब तक ठेकेदार महेन्द्र सिंह ने अपने 5,6 साथी गुर्गे बुलवा लिये। जो हम लोगो के साथ अभद्रता तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी आस पास के लोगो तथा साथी सभासदो ने मुझे बचाया।
ठेकेदार अपने गुर्गो के साथ गाली गलौज करते हुए चले गये। यह ठेकेदार तथा अधिशाषी अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार व चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत ने अपने गुर्गों से मुझे तथा साथी सभासदो के साथ कोई भी अप्रिय घटना करवाकर झूठे मुकदमें में फॅसा सकते हैं। डीएम से मानक के अनुसार कार्य कराने तथा रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की फरियाद की गई।
सभासद पुष्पेंद्र ने मीडिया को वताया कि बोर्ड की बैठक में गलत कार्य का विरोध करने के लिए 16 में 10 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार किया था। ईओ ने विभागीय रजिस्टर तक दिखाने से मना कर दिया मेरे साथ 11 सभासद आए है। शिकायती पत्र पर वार्ड सुभाष नगर की सभासद आरती देवी अंबेडकर नगर की सभासद बबली देवी नेहरू नगर के सभासद बृजमोहन।
गोविंद नगर की सभासद पूजा राठौर इंदिरा नगर की सभासद रजनी यादव लक्ष्मीबाई नगर के सभासद ललित कुमार शास्त्री नगर की सभासद रंजीत बानो द्रोपती नगर के सभासद पवन की मोहर एवं सभासद पुष्पेंद्र के हस्ताक्षर देखे गए। मालूम हो कि निर्दलीय चुनाव जीतने वाले अध्यक्ष अनिल राजपूत भाजपा में शामिल हो गए हैं उन्होंने चुनाव में पानी की तरह रुपए बहाए थे अब इन रूपयो की वसूली करने के लिए रिश्तेदार को ठेका देकर घटिया निर्माण कार्य करा रहे हैं।