जमीन हड़पने को बाप के बाद बेटे की भी हत्या: न्याय की गुहार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लाखों रुपए कीमती जमीन हड़कने के लिए परिजनों ने बाप के बाद बेटे की भी हत्या कर दी। थामा कंपिल के ग्राम बहवलपुर निवासी अशोक कुमार शर्मा उर्फ बुधपाल की पत्नी संगीता ने आज बेटियों के साथ जिलाधिकारी से भेंट की। पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देकर पति एवं 12 वर्षीय बेटे शिवम शिवम की खेती हडपने के लिए सुनियोजित ढंग से हत्या करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किये जाने की गुहार लगाई।

पीड़ित संगीता ने मीडिया को बताया कि पति मेरे व 5 बेटियों के साथ दिल्ली में रहते थे। पति के नाम गांव में करीब 40 बीघा जमीन है पति जून में खेती का बंटवारा करने गांव आए थे। उसी दौरान 7 सितंबर को जेठ सुनील जेठानी लता व उनके बेटों ने सुनियोजित ढंग से पति को छत से गिराकर मार डाला।

जब मैं रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही थी तो परिजनों ने वास्तविक मौत बताकर रिपोर्ट लिखाने से रोक लिया। जब मैं बेटियों के साथ दिल्ली गई जेठ व उनके बेटों ने मेरे बेटे शिवम को बहला फुसलाकर रोक लिया। शिवम ने बीते दिनों फोन कर बताया था कि ताऊ व भाइयों ने मेरे साथ मारपीट की है।

वह जमीन हड़पने के लिए पिता की तरह मुझे भी मार डालेंगे। मुझे यहां डर लग रहा है ले जाओ। संगीता ने बताया कि 8 दिसंबर की रात सूचना मिली कि जेठ व उनके बेटों ने सुनियोजित ढंग से शिवम को भी मार डाला है। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। संगीता ने बताया डीएम ने थाना पुलिस को पति व बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पति का मोबाइल फोन व आईडी दिलवाने को कहा है।

error: Content is protected !!