छात्रा का शव हाईवे पर रखकर लगाया गया जाम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा आयशा की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। थाना अमृतपुर के ग्राम रतनपुर पमारान निवासी उमेश कुशवाहा की 12 वर्षीय पुत्री आयशा थाना राजेपुर के ग्राम गांधी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा थी। बताया गया कि आयशा बीते कई दिनों से स्कूल के आवास में बीमार चल रही थी उसकी आज मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

परिजन बदहवास अवस्था में मौके पर पहुंचे आयशा का शव देखते ही परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। जिन्होंने विद्यालय के प्रबंधन पर बीमार छात्र का बेहतर ढंग से इलाज न कराकर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने इटावा बरेली हाईवे पर छात्रा का शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी होनें पर थाना पुलिस के अलावा सीओ सिटी प्रदीप कुमार, तहसीलदार कर्मवीर मौके पर पहुंचे।

कई अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को हटवाकर जाम खुलवाया शव को पुन: स्कूल में रखवा दिया।

error: Content is protected !!