रेपिस्ट शाहिद को मृत्यु दंड की सजा: पुलिस को इनाम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्पेशल पाक्सो कोर्ट ने थाना कंपिल के ग्राम कटिया निवासी शाहिद हुसैन पुत्र इकरार को मृत्युदंड की सजा दी है। अदालत ने शाहिद पर 2 लाख 20 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया है। इस बात की जानकारी होते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई पीड़ित परिवार ने अदालत के आदेश पर संतोष व्यक्त किया है। मालूम हो कि 11 सितंबर को दुष्कर्म करने के बाद बालिका जुनेरा की हत्या कर दी गई थी।

जुनैरा थाना कपिल के ग्राम कटिया निवासी नुरुल हक की 4 वर्षीय पुत्री थी। जुनैरा 11 सितंबर को सुबह 9 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकली थी दोपहर को जुनैरा को न देखे जाने पर मां शहाना बेगम आदि परिजनों उसे पूरे गांव में तलाश किया। बेटी का कोई पता न चलने पर नूरउल हक ने सायं 5 बजे थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। उसी समय नूरुल हक को बताया गया कि तुम्हारी बेटी का शव मिला है।

परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जुनैरा का शव देखकर चीख पुकार मच गई। नुरुल हक ने मीडिया को बताया की बेटी का शव गांव के बाहर मुस्तकीम के अरहर खेत में पड़ा था। बेटी के शव पर किसी भले व्यक्ति ने कपड़ा डाल दिया था देढ बजे घटनास्थल के निकट बकरी चराने वाले युवक ने बेटी के शव को पढ़ा देखा था। चरवाहे ने गांव के रईस आलम एवं एक महिला को शव पड़े होने की जानकारी गांव वालों को देने के लिए कहा था।

रईस आलम ने मिलने के बावजूद बेटी के बारे में जानकारी नहीं दी। नूरउल हक ने बताया कि मैं दुकान पर था पत्नी ने घटना की जानकारी दी तो मैने भाई को बेटी को खोजने के लिए घर भेज दिया था। बेटी के गायब होने का मस्जिद से ऐलान भी किया गया। नुरुल हक ने बताया की कुत्तों ने बेटी के शव को नोचा है। उन्होंने पड़ोसी मुर्गी फार्म मलिक इकरार हुसैन के बेटे शाहिद पर बेटी के साथ रेप करने व हत्या करने का आरोप लगाया है।

नूरउल हक ने बताया कि मेरी बेटी शाहिद के भांजो के साथ उसके घर चली गई थी। मेरी शाहिद से कोई रंजिश नहीं है लेकिन कभी भी किसी व्यक्ति का दिमाग बदल सकता है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाये अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। श्री सिंह ने मीडिया को बताया था की एक पखबारे में बिषरा की रिपोर्ट मंगवाकर देढ़ माह में आरोपी के विरुद्ध चार्ज सीट दाखिल की जाएगी। पुलिस ने शाहिद को हिरासत में ले लिया है तीन बहनों में जुनैरा बीच की थी।

पुलिस को इनाम

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस की प्रभारी पैरवी के कारण आरोपी शाहिद को दो माह 15 दिन में मृत्युदंड की सजा कराई गई है। इस बात की जानकारी होने पर एडीजी ने पुलिस की पूरी टीम को 50 हजार का इनाम एवं प्रशंसनीय पत्र देने की घोषणा की है। श्री कुमार ने बताया दूसरी बार आरोपी को मृत्युदंड की सजा कराई गई है।

error: Content is protected !!