फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रांसफार्मर से लाइन की मरम्मत करते समय बिजली का करंट लगने से लाइनमैन कुलदीप सैनी की मौत हो गई। वर्षीय 30 कुलदीप थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारक में रहता था तथा जसमई फीडर में लाइनमैन का कार्य करता था। कुलदीप आज सायं करीब 7 बजे बीबीगंज पुलिस चौकी के निकट ट्रांसफार्मर से खराब लाइन की मरम्मत कर रहा था। अचानक बिजली आ जाने से कुलदीप करंट लगने से चिपक गया देखते-देखते ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर परिजन व मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे परिजन कुलदीप को बीबीगंज स्थित बालाजी हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया कि सिट डाउन वापस न किए जाने से पहले ही विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। कुलदीप का शव अस्पताल से निकलकर सड़क पर रखकर जाम लगाया गया। मौके पर विद्युत विभाग का कोई अधिकारी व पुलिस का भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। कुलदीप की मौत के गम में उसकी पत्नी रश्मि बुरी तरह बिलखती रही।
कुलदीप के 1 साल का पुत्र है। उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है दोनों बड़े भाई दिल्ली में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जनपद कन्नौज थाना तिर्वा के ग्राम माधोपुर निवासी अरविंद घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने लखनऊ में किसी अधिकारी को फोन लगाकर बताया कि घटनास्थल पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।
थोड़ी देर बाद ही 9.25 बजे सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। जसमई फीडर के एसएसओ मोहित तिवारी ने बताया की कुलदीप करीब 8, वर्षों से संविदा पर काम कर रहा था।
शाम को सादिक खान कंज्यूमर ने फोन कर बताया की लाइनमैन चिपक गया है सप्लाई बंद कर दो। श्री तिवारी ने बताया की कुलदीप ने सिट डाउन नहीं लिया था। दुर्घटना के समय मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी सादिक खान को बीवीगंज पुलिस चौकी पर बैठा देखा गया।