फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कपिल पुलिस ने नंदराम यादव को गिरफ्तार का हत्या में प्रयोग किए गए फाफड़ा एवं बाबा का गायब मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। मालूम हो थाना कंपिल के ग्राम अलियापुर निवासी धनपाल यादव ने गांव के नंदराम यादव के विरुद्ध बेटे हरिनंदन उर्फ बाबा की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 वर्षीय बाबा 16 दिसंबर को नंदराम के गेहूं की भरायी कराने गया था।
वापस न लौटने पर बाबा को तलाश किया गया तो उसका शव 18 दिसम्बर को नंदराम के गेहूं के खेत में दवा मिला। नंदराम ने पुलिस को बताया कि मैं व बाबा काफी अच्छे दोस्त थे मैं 16 दिसंबर को गेहूं के खेत में पानी लग रहा था वहीं पर बाबा शराब लेकर साइकिल से खेत पर आया था। हम लोगों ने शराब की दावत उड़ाई बातचीत के दौरान आपस में झगड़ा हो गया मैंने गुस्से में आकर बाबा के सिर में फावड़ा मार दिया था।
जिससे बाबा की मौत हो गई डर के कारण मैने फाबड़े से जमीन खोदकर बाबा को मिट्टी में दबा दिया था।