अखिलेश को चुनाव में देवीय आशीर्वाद: सपा नेताओं ने दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है कि विपक्ष के 142 माननीय सांसदो को अलोक त्रांत्रिक संसद विरोधी तरीके से निलम्बित किया गया है। समाजवादी पार्टी इस संसद विरोधी निलम्बन का पुरुजोर विरोध करती है और संविधान बचाने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को हटाने की अविलम्ब मांग करती है।

समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के हम सभी कर्मठ कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर घोर विरोध प्रकट करते हुए 142 माननीय सांसदो को तत्काल उनका सांसद विरोधी अलोक त्रांत्रिक निलंबन रदद करने का विनम्र अनुरोध करते हैं।
इससे पूर्व जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने को सपा नेताओं ने जोरदारी से संबोधित किया। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इंडिया में ऐसा होगा सांसदों को निलंबित कर विपक्ष के साथ इंडिया को खत्म कर देने का प्रयास होगा।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि भारत चार लोगों की मुट्ठी में है यही चार लोग भारत सरकार पर हावी है। और वही लोग सरकार चला रहे हैं ऐसा अत्याचार तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने जोशीले संबोधन के दौरान कहां कहा कि युवकों को पास देने वाले भाजपा सांसद का इस्तीफा नहीं हुआ है और न ही उनका निष्कासन हुआ है।

बड़ी धनराशि से बने लोकसभा में घटना के दौरान अलार्म तक नहीं बजा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब प्रधानमंत्री देश नहीं चला सकते तो उनका इस्तीफा देना चाहिए। हिटलर शाही सरकार नहीं चलेगी भाजपा सरकार घटक दलों को खत्म कर देगी। श्री मिश्रा ने दावा किया की पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर को देवीय आशीर्वाद मिला है।

श्री मिश्रा ने बीते दिनों जिला मुख्यालय पर ईवीएम मशीनों के जल जाने की चर्चा करते हुए कहा की जांच में पता चलेगा कि मशीनों में आग लगी है थी या लगाई गई है। मशीनों का जलना एवं जलाना देवीय आपदा है। देवता एवं ऋषि मुनि चाहते हैं कि ईबीएम मशीनें बंद हो और बैलेट से मतदान हो। सपा नेता मुन्ना यादव एडवोकेट के संचालन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव अमर रहे के नारे लगाये।

तो मुन्ना यादव ने कहा कि ये समाजवादी ताकत माइक पर महीन बाद शोभा नहीं देती। तब कार्यकर्ताओं ने जोश में आकर जोरदार नारे लगाए। धरना कार्यक्रम में सपा नेता इलियास मंसूरी, नदीम फारुकी, सर्वेश अंबेडकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!