पत्नी के गम में फांसी लगाकर जान दे दी: हादसे में वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पत्नी के विवाद के गम में अतुल कुमार श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर जान दे दी। 45 वर्षीय अतुल कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला विश्वकर्मा पुरी कॉलोनी में रहते थे। विवाद होने के कारण उनकी पत्नी पूजा 2 साल से 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ कानपुर पनकी में रहती है। अतुल ने बीती रात पंखे से चादर से फांसी लगा ली। भाई आशीष की सूचना पर दरोगा उदयभान सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दुर्घटना में वृद्ध की मौत

दुर्घटना में कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंद्रानगर निवासी 60 वर्षीय हाकिम सिंह की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। हाकिम सिंह साइकिल से नवीगंज जा रहे थे जब वह इटावा बरेली हाईवे पर ईदगाह के निकट से गुजर रहे थे उसी समय रोडवेज बस चालक ने टक्कर मार दी। दरोगा चमन सिंह ने घायल को सीएससी भिजवाया। डॉक्टर मोहित यादव ने घायल को लोहिया के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान हाकिम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!