धूमधाम से मनाई गई शान-ए-फर्रुखाबाद की 309वीं वर्षगांठ

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नवाब मोहम्मद खां बंगश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से फर्रुखाबाद की 309 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 9 बजे हयात बाग नेकपुर खुर्द स्थित नवाब मोहम्मद खां बंगश शान-ए- फर्रुखाबाद के मकबरा पर कुरआन ख्वानी से शुरू हुआ।

मुख्य अतिथि नगर मजिस्टेट सतीश चंद्र कमेटी के अध्यक्ष नवाब काजिम हुसैन, अनीश एडवोकेट, डॉ रामकृष्ण राजपूत आरिफ खान बसी मुज्जमां खां, जावेद हुसैन, डॉ अरविंद गुप्ता आदि ने गुलपोशी एवं चादर पोशी की।
इस दौरान समाजसेवी डॉ अरविंद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान क्षतिग्रस्त मकबरे की मरम्मत न कराए जाने पर अफसोस जाहिर किया।

उन्होंने कहा की जिन गद्दारों ने अंग्रेजों के साथ राजशाही चलाई। अभी भी गद्दार देश में है उनकी करोड़ों रुपए कीमती संपत्ति को जप्त कर देश भक्तों के परिवारी जनों को सौप देनी चाहिए।
बाद में थाना मऊदरवाजा के निकट बारहदरी नवाब काजिम हुसैन के आवास पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ रामकृष्ण राजपूत, बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, भाजपा नेता असलम कुरैशी आदि ने फर्रुखाबाद की विरासत पर प्रकाश डाला। इस दौरान नवाब फर्रूखशियर एवं मोहम्मद खां बंगश के योगदान की चर्चा की गई।

कार्यक्रम में डॉ मोहसिन, आबिद मंसूरी, यूनुस अंसारी, बिलाल सफ़ीकी, कुलदीप कठेरिया, सलमान, कबीर आदि लोग मौजूद रहे।

(मोहम्मद तालिव की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!