ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण का समय बदलने की मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) घने कोहरे एवं भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने जिलाधिकारी से ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण कार्य का समय बदलने की मांग की है। परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र देकर सिटी मजिस्टेट को समस्याओं से अवगत कराया है।

श्री सिंह ने शिकायती पत्र में कहा है कि जनपद में घने कोहरे ठंड के कारण छात्रों को प्रातः विद्यालय में आने में कठिनाईयां हो रही है। अधिकाश छात्र दूर दराज गांव से आते है सड़क पर चलने में कोहरे के कारण असुविधा होती है। अभिभावकों ने भी विद्यालय समय परिवर्तन को माँग की है। उन्होंने विपरीत मौसम को देखते हुये 25 जनवरी तक विद्यालय का समय 10.30 से 3 बजे तक कराने को कहा है।

शिकायती पत्र पर डॉ विनीत चौहान अनिल मिश्रा डॉ बृजभूषण योगेश तिवारी एवं डॉ संदीप चौधरी ने हस्ताक्षर किए हैं।

मेला रामनगरिया सड़क  ठीक कराये जाने की मांग

परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह ने नगर मजिस्टेट को शिकायती पत्र देकर मेला रामनगरिया मार्ग की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। पुलिस चौकी पांचाल घाट चौराहे पर अतिक्रमण हटवाकर टैक्सी स्टेड बनवाया जाये। सडक पर अतिक्रमण बढ गया है यहां से भी अतिक्रमण हटवाया जाये।
पुलिस चौकी के सामने चौराहे पर बड़े-बड़े CCTV. लगवाये जाये।

गगापुल का रास्ता टूटने लगा है इसके ऊपर पड़ा डामर हटवाकर नये डामर से पुल के फुटपाथो की मरम्मत शीघ्र करवायी जाये। चुंगी घर गिरने वाला है उसे शीघ्र तुड़वाया जाये । दुकानदारो का अतिक्रमण हटवाकर ई-रिक्सा का स्टेड बनवाया जाये। चाचूपुर की ओर से ट्रेक्टर, गंगाजी की तरफ भेजे जाये।सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!