फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के द्वारा फर्रुखाबाद की वर्षगांठ पर केक काटने के दौरान पार्टी के लिए वोट मांगे गए। आज समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद द्वारा फर्रुखाबाद की 309 वी वर्षगांठ के मौके पर नगर के त्रिपोलिया चौक बाजार पहुंचे। मुख्य अतिथि महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने केक काटकर वर्षगांठ बनाई।
इसी दौरान श्री मिश्र ने समाजवादी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवाब फर्रुखशियर द्वारा 309 वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद की नींव रखी गयी थी। नबाब साहब ने हमेशा हिन्दू और मुसलमान की गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा फर्रुखाबाद मैं जिंदा रखा एवं हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। जिसे बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम व मंदिर-मस्जिद के विवादों को तूल देकर खत्म करना चाहती है।
हमें इन विवादों में नहीं पढ़ना है एवं हिंदू मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा बचा के रखना है। श्री मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2024 में प्रदेश में उनके हाथों को मजबूत करना है और समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत दिलानी है। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी उरूज खान, डॉ शिवम अवस्थी, आदित्य मिश्रा, अंकित चतुर्वेदी,अरुण दीक्षित,अभिषेक गुप्ता अफजल खान एडवोकेट खुर्शीद अहमद।
अतुल वर्मा अभिषेक गिहार,अमित यादव,आशुतोष जाटव,मो नफीस,रिंकू यादव,अमित यादव,अमन भारद्वाज,रवि बाल्मीक,विमल कुमार गुप्ता,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।