भाजपा सरकार देगी बेरोज़गारो को प्रशिक्षण भत्ता व प्रोत्साहन राशि

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्म योजना को लेकर रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बूथ कमेटी सत्यापन एवं नव मतदाता सम्मेलन अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिला संगठन प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने बताया केंद्र की मोदी सरकार ने विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत 18 परंपरागत कामगारों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा इस योजना का लाभ राजमिस्त्री, नाई,मालाकार धोबी, बढ़ई, कुम्हार, लोहार सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तरासने व पत्थर तोड़ने वाले, मोची, दर्जी, ताला बनाने वाले, नाव निर्माता, टोकरी चटाई, झाड़ू बनाने वाले गुड़िया और खिलौना निर्माता हथोड़ा और टूल किट निर्माता,मछली जाल बनाने वाले मजदूर लाभ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनगिनत योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस योजना के तहत लोगों को रियायती ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा इसके लिए ब्याज दर 5% तय की गई है। योजना से जुड़े हुए लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 5 दिनों के प्रशिक्षण में 500 रुपए दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है एवं टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

संगठन के द्वारा इस योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी इसके लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है। जिसमें जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर एवं शैलेंद्र सिंह राठौर रहेंगे। भाजपा इस योजना के जरिए शिल्पकारों एवं कारीगरों के बड़े वर्ग से जुड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के विकास व उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ समितियों के सत्यापन का भी कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण करना है।

24 जनवरी से विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे जिसमें पार्टी नव मतदाताओं से संपर्क करेगी। क्षेत्रीय मंत्री एवं विश्वकर्म योजना जिला प्रभारी देवेंद्र देव गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से प्रत्येक वर्ग का उत्थान संभव है सदस्यों को एक टीम बनाकर योजना के उचित क्रियान्वन का कार्य सौंपा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ की राशि इस योजना के लिए स्वीकृत की है। जनपद से 1250 लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है आगे इस योजना और भी विस्तृत रूप दिया जाएगा।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है। पीएम विश्वकर्म योजना से प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कराने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। देश के प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों व शिल्पकारों को रोजगार का लाभ दिलाने तथा उनके स्वावलंबन के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर कमेटी का गठित की गई है प्रतिदिन इस योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटिहार किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बी के गंगवार सैनिक प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर धर्मेंद्र राजपूत हेमचंद्र लोधी जय गंगवार सर्वेश कुशवाहा नंदराम कुशवाहा मनोज गंगवार आदित्य मिश्रा कार्यालय मंत्री अवनीश चतुर्वेदी प्रदीप सिंह नवनीत पाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला विकास पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!