फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने अधिवक्ता मंजेश कटियार के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले लुटेरे श्याम पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने ओपी भट्टा वाली गली खानपुर रोड निवासी ईनामी लुटेरे श्याम पंडित पुत्र अरुन शुक्ला को कचहरी के बाहर फब्बारे के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने श्याम शुक्ला के पास से लूटे गए 3750 रुपए बरामद किए हैं।
मालूम हो तहसील सदर के अधिवक्ता मंजेश कटियार का ब्लॉक बढ़पुर कार्यालय के सामने आवास है। बीते वर्ष लुटेरे दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में घुस गए थे लुटेरों ने उनके नौकर को बंधक बना कर तमंचे से धमका कर नगदी जेवरात आदि सामान लूट ले गए थे। मंजेश की पत्नी फार्मासिस्ट साधना कटियार ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। श्याम पंडित की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था। मालूम हो कि मंजेश कटियार पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कटियार के छोटे भाई हैं