विधायक मेजर ने दिया सीएम योगी को आने का न्योता

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा के सदर
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले में आने का न्योता दिया है। श्री द्विवेदी ने नये साल की शुरुआत अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन से की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उन्हें फर्रुखाबाद में गंगा जी के तट पर चलने वाले श्री रामनगरिया मेले के 25 जनवरी को उद्घाटन का निवेदन कर निमंत्रण भी दिया।

सीएम को अवगत कराया गया कि यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजित होता है जिसमे कई जनपदों से आए साधु संत महात्मा,श्रद्धालुजन पूरे एक माह तक गंगा तट पर आश्रम बनाकर या राउटी लगाकर कल्पवास करते हैं तथा पूजापाठ भजन कीर्तन सत्संग करते है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों ने अपने पुराने कंबलों को जोड़कर भगवा रंग के कंबल यानी “काउकोट” तैयार किए है जिसे पहनकर गोवंश सर्दी से सुरक्षित रह सकें।

मुख्यमंत्री से ये “काउकोट” उन गौमाताओं को समर्पित करने का भी आग्रह भी किया तथा उस काउकोट का सैंपल भी भेंट किया । मालूम हो की बंदियों के इस सराहनीय प्रयास की चर्चा मोदी अपनी मन की बात में भी कर चुके है। विधायक श्री द्विवेदी ने भोलेपुर के तैयार फ्लाईओवर और पुलिस लाइन फतेगढ़ के ट्रांजिट हास्टल के लोकार्पण करने हेतु भी पत्र सौंपा। फतेगढ जिला कारागार फूड ग्रेडिंग में यानी भोजन की गुणवत्ता में उत्तर प्रदेश में नंबर एक आई है और इसे 5 स्टार ग्रेडिंग मिली है।

जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने जेल अधीक्षक को पुरुष्कृत भी किया है और साथ ही आई एस ओ रैंकिंग में देश में नंबर 1 आई है। साथ ही वहां बंदियों द्वारा कौशल विकास के कई कार्य किए जा रहे है, एल ई डी बल्ब्स बन रहे है और ओ डी ओ पी के तहत शालें भी।मेजर ने मुख्यमंत्री जी से बंदियों के साथ एक सहभोज का भी आग्रह किया। 22 जनवरी को जब श्री रामनगरी अयोध्या समूची राममय हो रही है तो श्री रामनगरिया मेला में भी इस बार एक नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है ।

error: Content is protected !!