अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाला युवक पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाला युवा रजत यादव पुलिस शिकंजे में है। बीती रात साबुन मांगने के विवाद में कई लोगों ने आवास विकास कॉलोनी स्थित लीला हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों को जान से मारने के लिए धमकाया था।

आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय कुमार कटियार ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कादरी गेट थाने में तहरीर दी है। श्री कटियार ने प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया कि रात करीब सवा 9 बजे मेरे आवास विकास कॉलोनी स्थित लीला हास्पिटल में मोहल्ला मेमरान निवासी रजत यादव घुस आया और साबुन मांगने लगा।

अस्पताल कर्मचारी अनिकेत सिंह जाटव, अमित सैनी तथा सुमित कटियार ने साबुन देने से मना कर दिया। जिस पर रजत गाली गलौज करने लगा, मना करने पर उसने अपने मोबाइल से फोन कर लड़के बुला लिए। बाइको पर एक दर्जन युवको ने अस्पताल आकर मारपीट शुरु कर दी इनमें कई युवक मुंह पर कपड़ा बांधे थे।

सूचना मिलने पर मैं भी अपने परिवार के सदस्यो के साथ अस्पताल पहुंचा। युवको ने पथराव शुरु कर दिया इन्होने अनिकेत को जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। हमलावरों में आर्यन पटेल उर्फ सूरज पुत्र राकेश गंगवार निवासी आवास विकास, रिषभ यादव तथा छोटू शुक्ला को पहचान लिया गया है।

भीड इक्ट्ठा हो जाने पर हमलावर बाइको से भाग गए। इनका एक साथी बाइक पर बैठते समय गिर जाने पर पकड़ लिया है उसने अपना नाम रजत यादव बताया। घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई रजत को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया की घटना की सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने घायल रजत को लोहिया अस्पताल भिजवाया।

पुलिस हिरासत में रजत ने मीडिया को बताया की अस्पताल के निकट मेरी बाइक की चेन उतर गई थी हाथ काले हो जाने के कारण अस्पताल में साबुन मांगा था अस्पताल वालों की पिटाई से सिर में चोट लगी। कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने एफबीडी न्यूज़ को बताया शिकायत की जांच कराई जा रही है।

error: Content is protected !!