अंबेडकर की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त : लगाई गई दूसरी मूर्ति

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीती रात अराजक तत्वों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बिहार में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल कर रोष व्याप्त हो गया। ग्राम प्रधान श्रीमती सरोजनी देवी शर्मा कोतवाली फर्रुखाबाद की सिंधी कॉलोनी में परिजनों के साथ रहती हैं। उन्हें आज सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि रात में किसी शरारती व्यक्ति द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति के साथ कुछ तोड़फोड़ कर दी गई है।

उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि मैंने बीते माह ही गांव में स्थापित बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का चबूतरा बाउंड्री का निर्माण कराकर पेंटिंग कार्य करवाया था। प्रधान की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। मुकदमे की जांच पखना चौकी इंचार्ज अजय सिंह सिंह को पहुंची गई जिन्होंने तुरंत ही मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

अंबेडकर प्रतिमा का टूटा सिर नीचे पड़ा था। पुलिस ने प्रतिमा के सिर की मरम्मत करने का प्रयास किया। अंबेडकर अनुयायियों ने प्रतिमा की मरम्मत का विरोध का नई मूर्ति लगवाने को कहा। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अंबेडकर की नई प्रतिमा की तलाश की तो पता चला कि संकिसा के बुद्ध विहार में अंबेडकर की नई प्रतिमा रखी रखी है।

नई मूर्ति स्थापित होने का कार्य शुरू हो जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव वाले इस बात की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर किसने अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की की है उस व्यक्ति को अंबेडकर मूर्ति से क्या परेशानी थी। गांव के समाजसेवी देव कठेरिया ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि सूचना मिलने पर अंबेडकरवादी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता वीरेंद्र कठेरिया से नई मूर्ति लगवाने की मांग की गई उनके प्रयास से ही नई मूर्ति लगाई जा रही है।

पुरानी मूर्ति वर्ष 1988 में लगाई गई थी जो काफी छोटी है बड़ी मूर्ति लगाने के लिए नया छोटा फाउंडेशन बनाया जा रहा है। बौद्ध अनुयाई कर्मवीर शाक्य ने बताया कि यह 7 फीट ऊंची प्रतिमा आगरा से एटा में लगाने के लिए लाई गई थी वहां प्रतिमा ना लग पाने पर थाना मेरापुर के ग्राम कुरार निवासी विनोद शाक्य 21000 में मूर्ति लगवाने के लिए लाए थे। मूर्ति लगाने का गांव के सुनील गुप्ता ने विरोध कर दिया था। विरोध होने पर प्रतिमा के संकिसा के बुद्ध विहार में रखी गयी। विनोद ने आज 20 हजार में मूर्ति पुलिस को दे दी है।

error: Content is protected !!