फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मेरापुर पुलिस ने ग्राम नदौरा निवासी यज्ञ मित्र यादव पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र जालसाज को आज गिरफ्तार कर लिया है। यज्ञ मित्र ने 22 जुलाई 23 को ग्राम नगला सूदन निवासी सुरेंद्र के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
सटोरिये गिरफ्तार
रेलवे रोड फर्रुखाबाद चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गौतम ने मोहल्ला घेरशामू खां निवासी इरशाद पुत्र रज्जाक एवं भोपतपट्टी निवासी पंकज सिंह पुत्र हरपाल सिंह को सट्टा करते घेरशामू खां से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के पास 1150 रुपए बरामद किए।
पुलिस ने महिला की जान बचाई
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पठनऊ याकूतगंज निवासी हरिश्चंद्र की पत्नी सुशीला ने आत्महत्या करने के लिए चूहा मार जहर खा लिया। सूचना मिलने पर पीआरबी के जवानों ने महिला को तुरंत ही लोहिया अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई।
युवक को फांसी लगाने से रोका
थाना नवाबगंज के ग्राम भारत नगर निवासी विपिन ने पीआरबी को सूचना दी कि उसका भाई सचिन फांसी लगाने जा रहा है। पीआरबी ने तत्काल मौके पर जाकर 28 वर्षीय सचिन को फांसी लगाने से रोक कर उसकी भी जान बचाई।

