फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना शमशाबाद पुलिस ने फर्जी लूट के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का प्रयास करने वाले मुनीम व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। शमशाबाद थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी आकाश गुप्ता पुत्र गणेश प्रकाश एवं दिलीप उर्फ पंपल पुत्र गिरजा शंकर राठौर को गिरफ्तार का लिया है। जिनकी निशादेही ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए।
आकाश गुप्ता नगर फर्रुखाबाद के किराना बाजार 3/63 निवासी अमित वर्मा की पान मसाला एजेंसी का मुनीम है। आकाश बीते दिन शमशाबाद में ढाई लाख रूपयो की वसूली कर बाइक से घर जा रहा था। तभी उसने रास्ते में 3 बाइक सवारों द्वारा हमला कर ढाई लाख रूपयों का थैला लूट लिए जाने की घटना दर्शाकर काली पल्सर सवार तीन बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कर संदेह के आधार पर आकाश से ही व्यापक पूछताछ की तो आकाश ने फर्जी लूट घटना फर्जी लूट की घटना का इकबाल कर घटना में शामिल साथी दिलीप का नाम पुलिस को बता दिया। शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को आज शाम पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। एसपी डॉ संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि
मुनीम आकाश ने बीते दिन समय करीब 16.30 बजे थाना शमशाबाद पर सूचना दी थी कि वह अपने मालिक अमित वर्मा के पान मसाला पुड़िया की बिक्री का ढाई लाख रुपये पेमेंट लेकर आ रहा था।
तभी नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिया है। पूछताछ की गई तो आकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए मैनें ढाई लाख रुपये अपने साथी दिलीप उर्फ पंपल को रास्ते में बुलाकर दे दिए थे और लूट की घटना की झूठी कहानी बनायी थी। आकाश गुप्ता ने मीडिया के सामने पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक को बताया की लालच हो जाने के कारण लूट की घटना बनाई थी।
एफबीडी न्यूज़ के संपादक द्वारा पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप ई- रिक्शा चालक चालक है। पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का पर्दाफाश कर पूरी नकदी बरामद करने वाली पुलिस टीम के प्रयासों की प्रशंसा की है। एसपी ने सीओ सहित पुलिस की टीम को 25 हजार रुपए इनाम दिए जाने की जानकारी दी है।

