फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज कस्बे के नर्सिंग होम में अवैध कारोबार की शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। थाना कमालगंज के मोहल्ला नई बस्ती मोहनपुर निवासी मोहम्मद दानिश खान ने आज शिकायती पर देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेरे क्षेत्र में समीर नर्सिंग होम एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर कानपुर रोड़ कमालगंज में है। जिसमें अल्टासाउण्ड किये जाते है। नर्सिंग होम में बी०ए०एम०एस० चिकित्सक व अनट्रेन्ड द्वारा अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र संचालित कर भ्रूणलिंक जांच कर अवैध करोबार किया जा रहा है।
जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित ने स्वयं उक्त के सम्बन्ध मे वीडियो बनाकर मुझको जानकारी दी। यह जानकारी होने पर मै उक्त नर्सिंग होम गया जहाँ देखा कि अनट्रेन्ड स्टाफ व बी०ए०एम०एस० की निगरानी में सारा कार्य हो रहा था। इस सम्बन्ध मे अस्पताल के संरक्षक अनवर मिर्जा उर्फ नटवर से बात की तो उसने कहा कि हमारे यहां ऐसे ही काम होता है तुम्हे जो करना कर लो। हमारी पहुंच जिले के उच्च अधिकारियो तक है और अगर दुबारा इधर आस पास दिखाई दिये, तो तुम्हारे हाथ पैर तुड़वा देगे।
इस अवैध कारोबार के सम्बन्ध मे मेरे पास एक सीडी है। जो प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है।
मोहम्मद दानिश ने उक्त प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराकर उक्त नर्सिग होम मे हो रहे अवैध करोबार को बन्द कराकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराये जाने की फरियाद की है। मोहम्मद दानिश ने एचडी न्यूज़ को बताया कि मैं डीएम को शिकायती पत्र दिया है डीएम ने टीम के द्वारा मामले की जांच करवाई जाने एवं जांच सही पाए जाने पर अस्पताल को बंद करवाने करवा देने को कहा है।

