फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थानाध्यक्ष की रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हो जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। थानाध्यक्ष की रिश्वतखोरी के दो ऑडियो वायरल किए गए हैं जिनमे एक 6.33 मिनट तथा दूसरा 3.09 मिनट का है। जानकार लोगों ने ऑडियो में कमालगंज थाना अध्यक्ष की आवाज होने का दावा किया है। बताया जाता है थाना कमालगंज क्षेत्र की मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसओ ने पीड़ित से 5000 रुपए मांगे थे।
पीड़ित रिपोर्ट दर्ज हो जाने पर एफआईआर की कॉपी लेने थाने गया तो थाना अध्यक्ष ने 5000 रुपये देने को कहा। पीड़ित ने बताया कि हमारे पास 3000 रुपए है तो थाना अध्यक्ष ने 3000 रुपए देने को कहा। पीड़ित ने 3000 रुपए देकर थानाध्यक्ष से पिंड छुड़ाया। इसी दौरान कंप्यूटर रूम के ऑपरेटर ने भी एफआईआर की कॉपी देने के लिए पीड़ित को परेशान किया।
इसकी किये जाने पर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित को एफआईआर दिलवाई। इसी दौरान थाना अध्यक्ष ने वाहवाही लूटने के लिए एफआईआर में लगाई गई धाराओं की जानकारी देते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट देना तो तो एक और धारा बढ़ा देंगे। थानाध्यक्ष का शराब पीते समय का भी फोटो सार्वजनिक हो जाने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार थाना अध्यक्ष की रिश्वतखोरी की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी को दे दी गई है चर्चा है कि शीघ्र ही थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।
पीस कमेटी की बैठक
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष ने बजरिया चौकी में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर सहयोग करने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि मकान व दुकान के सामने सीसीटीवी लगाओ और रात में बल्ब जलाओ। किरायेदारों का फॉर्म भरवाकर थाने में जमा करो यदि मकान बंद कर बाहर जाते हो तो घर में एफएम बजाओ। बल्ब जला छोड़ दो अखबार वाले से पेपर डालने से मना कर दो।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई गलत टिप्पणी का मैसेज सोशल मीडिया पर डालता है तो उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराओ। यदि स्वयं मैसेज वायरल करोगे तो अपराध के भी भागीदार बन जाओगे।
बैठक में सभासद विश्वनाथ राजपूत आशिफ कुरैशी राजेंद्र चौहान शिवम मिश्र हिमांशु शाक्य अलीम अंसारी देवेंद्र अख्तर हुसैन सुशील गुप्ता मंजू गुप्ता सुजाता सिंह बजरिया चौकी इंचार्ज रायपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुहेल खा दीपक कुमार सिपाही धर्मेंद्र कुमार नफीस विजय सचिन आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

