चार संदिग्ध शस्त्र व उपकरणों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय चार युवकों को अवैध शस्त्र व उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। जसमई चौकी इंचार्ज तरुण सिंह दरोगा व दरोगा महेंद्र सिंह की टीम ने बीती मध्य रात के बाद अर्राहपहाड़पुर सब्जी मंडी के निकट भट्टै के खंडहर कमरे में छापा मारा। पुलिस ने वहां मौजूद मोहल्ला मेमरान टैगोर कॉलोनी निवासी गोविन्द यादव पुत्र दीवान सिंह यादव।

ग्राम कुइयांबूट निवासी दीपक पुत्र परमेश्वर दयाल उर्फ रामेश्वर दयाल, मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी शिवकुमार पुत्र रामसागर एवं सर्वेश पुत्र मुन्ना लाल को संदिग्ध हालत में पकड किया। जिनकी जामा तलाशी से गोविन्द यादव से एक देशी अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस 315 बोर, दीपक से एक कारतूस 315 बोर व चाकू बरामद हुआ।

शिवकुमार उ से एक प्लास, चाबी का गुच्छा, सरिया तथा सर्वेश अदद टार्च, हथौड़ी, सरिया बरामद हुयी। पुलिस की कार्रवाई पर विश्वास करें तो इन युवकों ने पुलिस को बताया कि हम चारों लोग मिलकर चोरी करने की योजना बना रहे थे। आपने हमें पकड़ लिया है हमें जो भी कहना है वह न्यायालय में अपने वकील के माध्यम से कहेगे।

error: Content is protected !!