फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में टेंपो चालक सत्यम ठाकुर की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी महेद्र का 30 वर्षीय पुत्र सत्यम टेंपो चलाता था। सत्यम आज सायं खाली टेंपो लेकर घर जा रहा था जब वह बाईपास पर पेट्रोल पंप एवं नखासा के बीच से गुजर रहा था। उसी समय किसी वाहन की टेंपो में जोरदार टक्कर लगने से सत्यम की तुरंत ही मौत हो गई।
सत्यम सड़क पर पड़ा था उसके सिर काफी खून निकला। सूचना मिलने पर परिजन बदहवास अवस्था में मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए। सूचना मिलने पर जसमई चौकी इंचार्ज तरुण सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। सत्यम की मौत पर उनकी पत्नी सुधा एवं मां माया देवी आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही। सत्यम भाई रवि एवं शिवम से छोटा था सत्यम की 5 साल की बेटी मोनिका एवं 2 साल का पुत्र कान्हा है। उसकी थाना नवाबगंज के ग्राम हुसैनपुर में ससुराल है।

