युवती ने फांसी लगाकर जान दी: पति हिरासत में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पति से विवाद होने से गुस्साई युवती रामवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी राजमिस्त्री राम लखन जाटव बीती शाम घर पर मौजूद नहीं था उसी दौरान 28 वर्षीय पत्नी रामवती खिड़की व दरवाजा बंद कर छत के कुंडे साड़ी का फंदा गले में डालकर गई। घर पहुंचने पर राम लखन ने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब न मिलने पर छेद से कमरे के अंदर देखा तो पत्नी को लटकता देख घबरा गया। उसने ईटे मार कर खिड़की तोड़ दी और पड़ोसियों की मदद से साड़ी काटकर पत्नी को नीचे उतारा।

मरणासन्न रामवती को 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही राम लखन को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि अधिक शराब पीने के कारण रामवती का आए दिन पति से विवाद होता था।राम लखन की तीन छोटी बेटियां हैं दरोगा सोहेल खान ने लोहिया अस्पताल में शव का पंचनामा भरा।

हादसे की सूचना मिलने पर रामवती के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। परिवार की महिलाओं ने रामवती को मार कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा मचाया। अस्पताल पहुंचे प्रधान देवेंद्र शाक्य ने महिलाओं को समझाया कि जो होना था हो गया अब छोटी लड़कियों के भविष्य की ओर देखो।

error: Content is protected !!