मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज)
इटावा बरेली हाईवे पर आज सुबह हुई बड़ी घटना में कोई हादसा नहीं हुआ। गुजरात से लखीमपुर जा रहे इंडेन के गैस टैंकर के टैंकर केविन में नंदगांव गांव के निकट आग लग गई।
आग लगते ही भयभीत ड्राइवर टैंकर को छोड़ कर भाग गया। राहगीरों की 112 पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने यातायात बंद करवा दिया नंदगांव के भयभीत ग्रामीण घरों से लगभग 500 मीटर दूर चले गए।
टैंकर में लगभग 7 बजे आग लगी, 7. 55 बजे दमकल की टीम दो गाड़ियां एक साथ पहुंची। तब आग पर काबू पाया गया दमकल के सीओ विजय प्रकाश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर 8 बजकर 20 मिनट पर गैशिंगपुर प्लांट के सेफ्टी इंचार्ज विशाल वर्मा व भास्कर टीम के साथ पहुंचे। जिन्होंने टैंकर की जांच करने के बाद मीडिया को बताया कि टैंक में गैस सुरक्षित है। 9 बजकर 50 मिनट पर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया।
फायर कर्मचारियों की सक्रियता से गैस टैंकर में आग नहीं लगी। यदि टैंकर की गैस में आग लग जाती तो काफी नुकसान हो सकता था।