फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर के प्रमुख समाज सेवी मोहन अग्रवाल के प्रयास से भयभीत व्यापारियों को काफी राहत मिली। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बुलडोजर न चलवा कर सड़क के दोनों ओर पक्के निशान लगवाए। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन तिराहे पर समाज सेवी मोहन अग्रवाल सुबह से ही नगर मजिस्ट्रेट से बात करने का इंतजार कर रहे थे भाभी व्यापारियों ने मोहन अग्रवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए समय मिल जाने की बात कही।
अन्नू बेकरी के सामने दो बुलडोजर के खड़े हो जाने पर व्यापारियों की धड़कन बढ़ गई अधिकांश व्यापारी सुबह से ही अपना अतिक्रमण हटा रहे थे देर रात तक अतिक्रमण हटाया गया था। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के पहुंचने पर मोहन अग्रवाल ने उन्हें व्यापारियों की समस्या बताकर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। श्री अग्रवाल ने । नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि आप के निर्देश पर व्यापारी अपने अतिक्रमण को स्वयं तोड़ रहे हैं अतिक्रमण तोड़ने के लिए 15 दिन का समय चाहिए।
यदि किसी 2-4 इंच जगह अतिक्रमण में आती है तो उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए ताकि व्यापारी बड़े नुकसान से बच जाए। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी लोगों को मालूम है किस रोड की चौड़ाई 13 मीटर है बीच सड़क से 6.50 मीटर पर निशान लगाए गए थे अब 12 40 मीटर पर सहमति बन गई है उन्होंने बताया कि हम देख रहे हैं कि यदि बड़े भवन मालिकों ने पहले व दूसरे माले अतिक्रमण हटा दिया है तो हम ग्राउंड फ्लोर पर फ़िलहाल बुलडोजर नहीं चलवायेगे।
उन्हें अतिक्रमण तोड़ने के के लिए समय दिया जाएगा मैंने अभी तक किसी को भी अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय नहीं दिया है। यहां के व्यापारियों को भी 3 दिन की अनुमति दी जा चुकी है। यदि कोई व्यापारी कहता है कि हम अपना अतिक्रमण नहीं तोड़ेंगे हमारा अतिक्रमण कौन तोड़ेगा ऐसी बात करने वालों का सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा और अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया की मौके की स्थिति देखकर ही 1-2 इंच अतिक्रमण को न तोड़ने की छूट दी जाएगी। ऐसे लोगों को छूट देने पर व्यापारी ही हमारे ऊपर भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हैं। वार्ता के दौरान ईश्वरदास, शिवानी कन्हैया शुक्ला आदि व्यापारी मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट ने रेलवे स्टेशन रोड से चौराहा स्थित धर्मशाला के गेट के अंदर तक लाल पेंट से निशान लगवाया। बाद में रस्तोगी कॉलेज की ओर सुभाष पान वाले दुकान को और नाप कराई।
सुभाष पान वाले को छोड़कर अशोक सिंधी मम्मन सिंधी लालाराम होटल अतिक्रमण की जद में आ गए। रस्तोगी कॉलेज के गेट से उत्तरी और की दुकाने सही पायी गयी। जबकि रेलवे स्टेशन तिराहा धर्मशाला से पश्चिमी और सीमा बेकरी तक की दुकानों व मकानों का अगला हिस्सा अगले हिस्से पर अतिक्रमण पाया गया। जिसमें ईश्वरदास शिवानी का आवास, शाक्य मार्केट आज सिंधी समाज की कई दुकाने शामिल है।
सिंधी कॉलोनी के सामने पूर्वी और की दुकानों पर भी अतिक्रमण पाया गया। जिसमें आलू आढती रामौतार की कई दुकाने बसंत शाक्य का होटल व पड़ोस की दुकानें भी अतिक्रमण की जद में निकली। रेलवे रोड पुलिस चौकी की दीवार एवं चौकी के सामने सूरज भारद्वाज की पूर्णिमा ज्वेलर्स की दुकान लल्ला नाई आदि की दुकानें अतिक्रमण की सीमा में पाई गई। पुलिस चौकी के नुक्कड़ पर अवैध रूप से बनाई गई पान की दुकान को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
भयभीत दुकानदारों ने तेजी से अतिक्रमण तोड़ना चालू कर दिया लेंटर काटने के लिए कटर लगाए गए। जिन लोगों की दुकानें शक्तिमान सीमा से बाहर पाई गई वह लोग काफी खुश हो गए और अतिक्रमण में फंसने लोगों में मायूसी छा गई। समाज सेवी मोहन अग्रवाल फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन आदि साथियों के साथ अतिक्रमण अभियान की निगरानी करते रहे। अभियान के दौरान नगर पालिका के लिपिक विजय शुक्ला सफाई नायक विनय कश्यप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।