फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जनपद वासियों के लिए बेहद खुशखबरी है कि जिले को एक और जीएनएम व एएनएम कॉलेज आफ नर्सिंग मिल गया है, और वह भी नगर फर्रुखाबाद के बेहद करीब। डॉक्टर सचिन दुबे ने नगर सीमा के ग्राम सरैया जसमई दरवाजा पुठरी रोड पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग की स्थापना की है। जिसमें जीएनएम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की 3 वर्षीय व एएनएम आक्सीलियरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की 2 वर्षीय ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है।
जिनके प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है। नर्सिंग कॉलेज का ठंडी सड़क निकट केएम हाउस की गली में सिटी कार्यालय है। स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग के निदेशक डॉक्टर सचिन दुबे ने बताया कि जीएनएम व एएनएम की ट्रेनिंग के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति मेरे फोन नंबर 952 2939 000 व 97543 21208 फोन पर संपर्क कर सकते हैं।