पुलिस ने अभियुक्त को छोड़ा: रिश्वत लेने की शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चर्चित थाना पुलिस ने नामजद हमलावर को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया। पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। यह सनसनीखेज घटना बीती रात शाम थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाउद की है। घटना के संबंध में गांव के तमजीद खां ने हमलावरों के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई। तमीज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा जमीनी विवाद काफी समय से तौफीक खाँ पुत्र बसीर खाँ उर्फ तौला से चल रहा था।

आज समय करीब 5 बजे शाम को एक राय होकर गांव के तौफीक खाँ, बसीम खाँ पुत्रगण बसीर खाँ उर्फ तौला, आमिर खाँ, मुन्ना खाँ पुत्रगण अकबर खाँ, अक्कू उर्फ अरसद पुत्र युसुफ खाँ, शानू, शाबाद पुत्रगण अकील खाँ, बाबर खाँ पुत्र मरहूम शराफत खाँ, ईसान खाँ पुत्र इरसाद खाँ निवासी ग्राम नगला दाऊद थाना कमालगंज अपने हाथो में नाजायज असलहा तमंचा व धारधार हथियार चाकू, टकोरा व फावडा आदि लेकर आये।

जिन्होंने आते ही माँं बहन की गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जब गालियां देने से मना किया तो सभी लोग एक राय होकर जान से मारने की नियत से तमंचा व हथियारों से हमला कर दिया। हम लोग जान बचाकर अपने घर के अन्दर चले गये सभी लोगो ने घर के अन्दर से पकड कर बाहर खींच लिया व मारपीट करने लगे। मारपीट में तौहीद खाँ के सिर में तमंचा की वट व धार धार हथियार से मारा जिससे वह तुरन्त ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

जुनैद खां, तमहीद खाँ व नाजिम खां को पकड कर जान से मारने की नियत से मारपीट व फायरिंग की। मारपीट के दौरान सभी के मोबाइल व जेब में रखे पैसे घटना स्थल पर गिर गये मारपीट में हम लोगो के गंभीर चोटे आयी है। जाते समय हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। हमले में नाजिम के बाये पैर की हड्डी टूट गयी तथा तौहीद खां के सिर की हड्डी टूट गयी हालत बहुत ही गंभीर है।

तमजीत ने बताया की पुलिस मौके पर वसीम को पकड़ कर थाने ले गई रात करीब 10 बजे पुलिस ने वसीम को छोड़ दिया तमजीत ने पुलिस पर रुपए लेकर वसीम को छोड़ने का आरोप लगाते हुए बताया कि वसीम ग्राम गदनपुर तुर्रा स्कूल में शिक्षक है। गंभीर घायल तौहीद को कानपुर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जो वेंटिलेटर पर है। तमजीत ने बताया कि मैंने शिकायत करने के लिए एसपी को फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

तब मैंने आईजी को फोन पर घटना की जानकारी दी है आईजी ने मामले को देखने का आश्वासन दिया है। मैंने आईजी को वसीम द्वारा हमला करने एवं पुलिस द्वारा वसीम को पकड़ कर ले जाते का फोटो भेज दिया है। तमजीत ने बताया कि हमलावर अभियुक्त माफिया अनुपम दुबे के करीबी लोग है।

error: Content is protected !!