हत्या के मामले में तीन भाइयों को आजीवन कारावास की सजा 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एससी एसटी कोर्ट ने हत्या के मामले में तीन भाइयों को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा दी है। थाना राजेपुर के ग्राम मोहद्धीपुर में वर्ष 2007 में गांव के सुखपाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखपाल दावत खाकर घर के निकट पहुंचे थे उसी दौरान उनको गोली मारी गई थी। हत्या के मामले में गांव के शेर सिंह यादव रामबरन ओमवीर हरीराम पुत्रगण रामपाल यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

हरीराम की मौत हो गई थी अदालत ने तीनों भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर 20-20 हजार रूपयों का जुर्माना किया है। अदालत ने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में शेर सिंह को 2 साल की सजा दी है।

error: Content is protected !!