भयभीत पुलिस का खेल आरोपी का छटे दिन चालान: योगी से करवाई की मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कमालगंज पुलिस ने फजीहत से बचने के लिए आज छटे दिन आरोपी मुन्ना उर्फ आसिफ का चालान कर दिया। मुन्ना थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाउद निवासी है। 10 जनवरी को इसी गांव के तौहीद को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी मुन्ना एवं शिक्षक वसीम को करीब शाम 5 बजे घटनास्थल से ही पकड़ कर ले थाने ले गई थी। पुलिस ने इसी रात रुपए लेकर वसीम को छोड़ दिया था और मुन्ना को आज तक थाने में बैठाया।

पुलिस ने इस घटना में आरोपियों के साथ पूरी हमदर्दी जताई। आज जब पुलिस को पता चला की घायल तौहीद की मौत हो गई है। तो खलबली मच गई भयभीत पुलिस ने फजीहत से बचने के लिए आज मुन्ना का दर्ज मुकदमे की धाराओं में ही चालान कर दिया। यदि थाना पुलिस जरा सी भी ईमानदारी दिखाई तो मुकदमे को 302 में तरमीम करने के बाद ही चालान करती। पीड़ित पक्ष के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, एडीजी, आईजी डीआईजी व पुलिस अधीक्षक से इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है।

मालूम हो की थाना कमालगंज पुलिस का बीते दिनों रिपोर्ट लिखने के नाम पर पीड़ित से रुपए लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। सूत्रों के अनुसार अभी तक इस मामले की जांच चल रही है। थाना पुलिस की कार्यवाही पर विश्वास करें तो आरोपी मुन्ना ने पुलिस को बताया गया कि मेरे पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल मे प्लाट की बाउंड्री का जबरदस्ती करा रहे थे। हम लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे।

इस पर मेरे साथ तौफीक, वसीम, अक्कू उर्फ अरशद व अन्य तमाम लोग लाठी, डंडा व लोहे की राड के साथ मारपीट करने लगे। जिससे जुनैद को गंभीर चोट लग गयी थी। कुछ लोग हमारी तरफ भी घायल हुए थे।
*

error: Content is protected !!