फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हमले में घायल व्यक्ति की दिल्ली में मौत हो जाने पर थाना पुलिस द्वारा आरोपी को छोड़े जाने का मामला गर्माने लगा है। मालूम हो कि बीते दिनों चर्चित थाना पुलिस ने नामजद हमलावर को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया था। पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया। हमले में घायल ड्राइवर तौहीद को उपचार के लिए कानपुर ले जाया गया था तौहीद टेंपो चला कर गुजारा करता था।
वहां हालात बिगड़ने पर उसे दिल्ली ले जाया गया जहां उपचार के दौरान आज तौहीद ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी मिलते ही तभी के परिवार में हाहाकार मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अब थाना पुलिस को मजबूरन मुकदमे को हत्या में बदलना पड़ेगा। रूपयों के बल से थाने से छूटे आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी को तय माना जा रहा है। यह सनसनीखेज घटना थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाउद की है। घटना के संबंध में गांव के तमजीद खां ने हमलावरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। तमीज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा जमीनी विवाद काफी समय से तौफीक खाँ पुत्र बसीर खाँ उर्फ तौला से चल रहा था।
समय करीब 5 बजे शाम को एक राय होकर गांव के तौफीक खाँ, बसीम खाँ पुत्रगण बसीर खाँ उर्फ तौला, आमिर खाँ, मुन्ना खाँ पुत्रगण अकबर खाँ, अक्कू उर्फ अरसद पुत्र युसुफ खाँ, शानू, शाबाद पुत्रगण अकील खाँ, बाबर खाँ पुत्र मरहूम शराफत खाँ, ईसान खाँ पुत्र इरसाद खाँ निवासी ग्राम नगला दाऊद थाना कमालगंज अपने हाथो में नाजायज असलहा तमंचा व धारधार हथियार चाकू, टकोरा व फावडा आदि लेकर आये।
जिन्होंने आते ही माँं बहन की गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जब गालियां देने से मना किया तो सभी लोग एक राय होकर जान से मारने की नियत से तमंचा व हथियारों से हमला कर दिया। हम लोग जान बचाकर अपने घर के अन्दर चले गये सभी लोगो ने घर के अन्दर से पकड कर बाहर खींच लिया व मारपीट करने लगे। मारपीट में तौहीद खाँ के सिर में तमंचा की वट व धार धार हथियार से मारा जिससे वह तुरन्त ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
तमजीत ने बताया कि पुलिस मौके से वसीम को पकड़ कर थाने ले गई रात करीब 10 बजे पुलिस ने वसीम को छोड़ दिया। तमजीत ने पुलिस पर रुपए लेकर वसीम को छोड़ने का आरोप लगाते हुए बताया था कि वसीम ग्राम गदनपुर तुर्रा स्कूल में शिक्षक है। गंभीर घायल तौहीद को कानपुर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जो वेंटिलेटर पर है। तमजीत ने बताया कि मैंने शिकायत करने के लिए एसपी को फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
तब मैंने आईजी को फोन पर घटना की जानकारी दी है आईजी ने मामले को देखने का आश्वासन दिया है। मैंने आईजी को वसीम द्वारा हमला करने एवं पुलिस द्वारा वसीम को पकड़ कर ले जाते का फोटो भेज दिया है। तमजीत ने बताया कि हमलावर अभियुक्त माफिया अनुपम दुबे के करीबी लोग है।

