कमालगंज फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) टप्पेबाजों ने रूपयों का झोला गायब कर दिया। अर्जुन कोल्ड स्टोरेज के निकट रहने वाला रोहित कुमार यादव आज 2 बजे कमालगंज रेलवे तिराहे के निकट बाइक से पूरी खाने गया। जब रोहित बाइक से नीचे उतरा तो एक किशोर ने रोहित से कहा कि तुम्हारी जैकेट के पीछे गंदगी लगी है। रोहित रुपयों का झोला बाइक पर टांग कर जैकेट से गंदगी साफ करने लगा।
उसी दौरान किशोर झोले को लेकर राजीपुर की ओर चला गया। जब रोहित को बाइक पर झोला नहीं दिख तो उसके होश उड़ गए। रोहित की सूचना पर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो करीब 12 वर्षीय किशोर झोले को ले जाता दिखाई पड़ा। जनपद झांसी में बिजली विभाग में काम करने वाले रोहित ने बताया की झोले में करीब 40 हजार रुपए थे। बताया जाता है की गिहार बस्ती के किशोर बाजार में घूमते रहते हैं जो मौका पाते ही सामान को गायब कर देते हैं। फिलहाल किशोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

