नशे में पकड़े गए पत्रकार जापान बाजपेई, रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने बीती रात होटल पर झगड़ा करने वाले टीवी स्टिंगर जापान उर्फ सूर्या बाजपेई को पड़कर डाक्टरी परीक्षण कराया है। न्यूज़ 18 के पत्रकार जापान बाजपेई बीती देर रात चार साथियों के साथ रेलवे रोड पुलिस चौकी के निकट डस्टर कार पूरन होटल पहुंचे। होटल पर मलिक लालता शाक्य का बेटा रोहित शाक्य मौजूद था। रोहित ने बताया कि पत्रकार जापान बाजपेई ने कई बार मेज पर जोरदार हाथ मारे। तो मैंने उन्हें मेज ठोकने से यह कहकर मना कर दिया कि यह मेरी रोजी-रोटी है।

तभी जापान बाजपेई ने एक काली टोपी वाले कहकर गंदी गाली देते हुए कहा कि तुम मुझे नहीं जानते, मुझे जापान बाजपेई पत्रकार कहते हैं अभी तुम्हारे होटल को बंद कर देंगे। सभी लोग कार से चौक की ओर चले गए थोड़ी देर बाद ही रेलवे रोड चौकी इंचार्ज आ गए। उसी समय जापान बाजपेई दो साथियों के साथ वापस आ गए। जापान बाजपेई चौकी इंचार्ज के सामने ही गाली देते हुए होटल बंद करने की धमकी व गलियां देने लगे। चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि क्यों गाली दे रहे हो यह अपना व्यापार कर रहा है
जापान बाजपेई ने चौकी इंचार्ज से बदसलूकी की। चौकी इंचार्ज पुलिस जीप से जापान बाजपेई व मुझको कोतवाली ले गए। वहां इंस्पेक्टर ने मुझसे घटना की जानकारी की और शिकायत लिखकर देने को कहा। मैंने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी। पुलिस जापान बाजपेई को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई। कोतवाली का सिपाही पवन चाहर विभागीय वाहन से कई पुलिस कर्मियों के साथ जापान बाजपेई को डाक्टरी परीक्षण के लिए देर रात लोहिया अस्पताल ले गया। डॉक्टर ध्रुवराज ने जापान बाजपेई का चिकित्सीय परीक्षण किया। डा0 ध्रुवराज ने मीडिया को बताया कि परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि हुई है चलने में बात करने से भी पता चला कि जापान ने शराब पी है। उनके मुंह से शराब की महक भी आ रही थी। परेशानी बताने पर मैंने उन्हें

डेंटल की ओपिनियन लेने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टरी परीक्षण के दौरान जापान बाजपेई का भारत समाचार के पत्रकार आमोद तिवारी व उनके साथियों से भी काफी विवाद हुआ। इसी दौरान जापान वाजपेई के फोटो खींचकर वीडियो भी बनाया गया। घटना के संबंध में जापान बाजपेई एवं आमोद तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी व समाचार शेयर किया है। जापान वाजपेई ने सोशल मीडिया पर निम्न मैसेज शेयर किया है। तकरीबन 11.30 खाना खाने के लिए रेलवे रोड स्थित एक होटल पर गया था। होटल पर खाने को लेकर किसी का कोई बिवाद हुआ। इसी दौरान मैं भी पहुंच गया।

स्थानीय चौकी इंचार्ज, कोतवाली फर्रुखाबाद के कई सिपाही बिना किसी कुसूर दबाव ब बर्दी चौकी रेलवे रोड के द्वारा कोतवाली सरकारी पुलिस की गाड़ी से जबरन सिपाहियो के बलबूते ले जाकर मारपीट की गई। लेकिन जब पुलिस ने अपने आप को फसता देख लोहिया जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जिस पर कोतवाली फर्रुखाबाद ले जाने वाले एस आई ने अपने निजी फोन से कोतवाली प्रभारी की बात जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डाक्टर से कराई। जिसमे कुछ तथ्य एल्कोहलिक सामिल करने की बात कही गई। लेकिन इस बात का मेरे द्वारा विरोध करने पर बहा पर जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर के द्वारा कोई भी ब्रेथ एनलाइजर या किसी भी सेंटिफिक उपकरण से नही किया गया।

पुलिस आमोद तिवारी दलाल लोहिया जिला अस्पताल ब अपने आप को वकील , तथा कथित पत्रकार बताने वाला और उसका साथी अंसुल राणा आलोक दुबे समेत तीन अज्ञात के द्वारा कोतवाली के बाद जिला अस्पताल मे पुलिस अभिरक्षा में इन लोगो के द्वारा मेरे साथ मारपीट की। फिलहाल बिगत कई सालो से वीडियो ऑडियो का खेल देख रहा था लेकिन आज कुछ लोग कामयाब हुए मेरे साथ पुलिस बल प्रयोग कराकर। क्योंकि कल फिर शुरू होगा फर्जी बाड़ा। फिलहाल अगर सही जांच करने का दम हो तो कोतवाली का गैलरी वीडियो सार्वजनिक करिए देखता हूं। फिलहाल मेरी आत्महत्या के जिम्मेवार कोतवाली प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी मारपीट करने वाले एसआई फोन पर बात करने वाले सीओ समेत समस्त सिपाही और कुछ सिपाहियो के साथ आए मारपीट करने बाले पत्रकार।

सूर्या बाजपाई (जापान)

 पब्लिक एप के पत्रकार आमोद तिवारी का मैसेज

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

योगी सरकार में पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहा शातिर दबंग, वीडियो वायरल

दबंग युवक ने साथियों सहित रेलवे रोड पर जमकर किया तांडव

होटल संचालक को गाली गलौज कर मचाया उत्पात, आस पास के दुकानदारों ने भय से गिराए शटर

मौके पर पहुंची फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस से भी की अभद्रता

शराब के नशे में धुत मोहल्ला कादरीगेट निवासी जापान बाजपेई (सूर्या बाजपेई) ने पुलिस कर्मियों को भी नहीं छोड़ा, जमकर की अभद्रता

पुलिस ने ब-मुश्किल आरोपित को काबू कर जिला अस्पताल लोहिया मेडिकल परीक्षण करने पहुंची पुलिस

आरोपित सूर्या बाजपेई उर्फ जापान बाजपेई ने मेडिकल परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी को वीडियो बनाने के शक में जान माल की दे डाली धमकी

जिला अस्पताल लोहिया में गाली गलौज करते हुए आरोपित का वीडियो आया सामने

ईएमओ डॉक्टर ध्रुवराज ने बताया कि जापान वाजपेई के शराब के नशे में होने की हुई पुष्टि, मुँह से आ रही थी दुर्गंध।

जापान बाजपेई व साथियों पर केस दर्ज 

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड चौकी के पास का मामला
कोतवाली पुलिस ने रोहित की ओर से अपराध संख्या 19/ 24 धारा 323 504 506 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गौतम को सौंपी है। रोहित ने रिपोर्ट में कहा है कि मैं कल 17 जनवरी करीब 09.30 बजे रात्री अपने न्यू पूरन होटल पर था। तभी जापान बाजपेई जो अपने आपको पत्रकार बता रहा था जो बहुत ज्यादा शराब के नशे में था। उसके साथ सचिन कटियार व संजय शर्मा
सब लोग मेरे व मेरे ग्राहको व मेरे कर्मचारी के साथ गाली गलोज करने लगे। जब मैने मना किया तो मेरे साथ हमलावर होकर मारपीट शुरू कर दी, उपरोक्त लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मोहल्ला में इमरान निवासी देवेन्द्र सिंह ने रोहित की रिपोर्ट की तहरीर लिखी।

रेलवे रोड चौकी चार्ज राजेश कुमार गौतम ने एफबीडी न्यूज को बताया कि जापान वाजपेई के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत भी कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक भोलेद्र चतुर्वेदी ने बताया कि नशे में पकड़े गए जापान बाजपेई का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। जापान बाजपेई को उनकी पत्नी की सुपर्दगी में दिया गया।

error: Content is protected !!