फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भोज कार्यक्रम के निकट सड़क पर गंदगी देख लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा राम लला मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यकम के चलते आज जसमई रेलवे अंडरपास के निकट गेस्ट हाउस में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया है। भोज कार्यक्रम में शामिल होने वालों को गंदगी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने खिचड़ी भोज का लुफ्त उठाया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल राजपूत आदि परिजनों ने भोज की व्यवस्था संभाली। इसी दौरान भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांसद मुकेश राजपूत के साथ जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पूर्व जिला पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी सभासद विश्वनाथ राजपूतआदि समर्थक श्रीराम जय सियाराम की की ध्वनि में मस्त रहे। समर्थकों से कल 20 जनवरी को निकालने वाली राम यात्रा में शामिल होने की अपील की गई। कार्यक्रम स्थल के बाहर रेलवे अंडर पास व कायमगंज मार्ग के पुल के नीचे सड़क पर काफी जल भराव है। देखा गया की जसमई पुलिस चौकी के पीछे अक्षर धाम कॉलोनी में करीब देढ दर्जन मकान है। कॉलोनी के लोग सड़क पर गंदा पानी बहते हैं।
यह कॉलोनी मोहल्ला गढी अशरफ अली क्षेत्र में आती है। आज तक नगर पालिका की ओर से गंदगी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। चौकी से अंडरपास की ओर बनाई गई सड़क के किनारे नाली नहीं बनाई गई है। कॉलोनी के बाहर मुख्य मार्ग के किनारे श्रीराम जानकी मंदिर है मंदिर के समर से भी सड़क पर पानी बहाया जाता है। दोनों पुलों के बीच में एवं अंडरपास के उत्तर की और सड़क पुल के दक्षिण की ओर कुल तीन मंदिर है। कहने को भाजपा ने पूरे जनपद में खास कर मंदिरों के निकट सफाई अभियान चलाया है। चार पहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को ऐसी गंदगी का कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन पैदल साइकिल व बाइक सवारों को गंदगी से जूझना पड़ता है।
जरा सी चूक हो जाने पर गंदगी सवार हो जाती है। नगर पालिका के योग को ना तो गंदगी दिखाई पड़ती है और ना ही पीड़ित लोगों का शोर सुनाई पड़ता है। देखना है कि भाजपा नेता गंदगी की भीषण समस्या की ओर कोई ध्यान देंगे।

