घपले की फाइल गायब करने वाले कर्मचारियों पर केस दर्ज

घपले की फाइल गायब करने वाले कर्मचारियों पर केस दर्ज
फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने महत्वपूर्ण पत्रावली गायब करने वाले ब्लॉक कमालगंज के पटल सहायक इशरत अली एवं पत्रवाहक रमेश चंद्र कटियार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।जि ला पंचायत राज अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहां है कि ग्राम पंचायत खुदागंज विकास खण्ड कमालगंज के ग्राम प्रधान श्रीमती शशिलता एवं सचिव ग्राम पंचायत वृजेश यादव के विरुद्ध ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायती प्रार्थना पत्र पर जांच की कार्यवाही पूर्व मे की गयी थी।

जांच आख्या प्राप्त होने पर पाई गई कमियों के आधार पर ग्राम प्रधान श्रीमती शशिलता एवं सचिव ग्राम पंचायत वृजेश यादव से आरोपों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण चाहा गया था। ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत से प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्रावली मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को प्रेषित की जानी थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्रावली जिला विकास अधिकारी से परीक्षण कराकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। कार्यालय में प्रधान सहायक/पटल सहायक, प्रधान शिकायत पटल का कार्य देख रहे इशरत अली एवं पत्रवाहक रमेशचन्द्र कटियार द्वारा पत्रावली जिला विकास अधिकारी कार्यलय में लगाने हेतु प्रेषित की गई।

इसके बाद से जांच पत्रावली इन कर्मचारियों द्वारा कहीं रख दी गई है या गायब कर दी गई है। मेरे द्वारा 15 जनवरी तक पत्रावली ढूंढकर उपलब्ध कराने हेतु दोनो सम्बन्धित को पत्र निर्गत किया गया। परन्तु उनके द्वारा अभी तक पत्रावली ढूँढकर उपलब्ध नही कराई गई है। इससे स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा पत्रावली गायब करा दी गई है या कहीं छुपा लिया गया है।

error: Content is protected !!