फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कल अयोध्या में श्री राम मंदिर मैं होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है। सनातन धर्मियों ने श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कल मंदिरों में एवं घरों में पूजा पाठ के जबरदस्त ढंग से आयोजन किये है। पुलिस प्रशासन ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस की जबरदस्त भ्रमण व्यवस्था से लोगों का मनोबल बड़ा है।
क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु
नगर की दरगाह हुसैनिया मुजीबिया के सज्जादा नसीन सैय्यद कारी शाह फसीह मुजीबी ने मुस्लिम भाइयों से गुजारिश की है कि वह श्रीराम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमेशा की तरह गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने के लिए मोहब्बत व एकता की नजीर पेश करें। शिया समुदाय के धर्मगुरु मौलाना सदाकत हुसैन सैंथली ने समाज के लोगों से अमन कायम रखकर अच्छे हिंदुस्तानी का सबूत देने की अपील की है। उन्होंने सभी लोगों से गुजारिश की है कि झूठी खबर व अफवाह पर ध्यान न दें।
मुफ्ती शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने कहा है की कि राम मंदिर के कार्यक्रम के दौरान खुशियों का इजहार किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करें जिससे गंगा जमुनी तहजीब को वट्टा लगे।
पुलिस प्रशासन ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं पुलिस की जबरदस्त भ्रमण व्यवस्था से लोगों का मनोबल बड़ा है।
साइबर ठगों से सावधान रहें
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित प्रभू श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साइब ठगों द्वारा लोगो की आस्था का फायदा उठाकर निम्न तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है।
1- राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए Fake QR कोड भेजकर।
2- आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर।
3- राम मंदिर के दर्शन हेतु VIP पास एवं Entry पास देने के नाम पर।
4- राम मंदिर अयोध्या के नाम पर Fake Website बनाकर।
एसपी ने सभी से आग्रह किया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अथवा अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नही करे और ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें।