फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बेटियों के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने वाले अधिकारी की बर्खास्त कराने के लिए आज गुस्साये ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतरे। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के जिलाध्यक्ष अमन दुबे के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता जिलामुख्यालय पहुंचे। जिन्होंने समाज की बेटियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी कर भड़ास निकाली। ज्ञापन लेने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट संतोष वर्मा को बर्खास्त कराए जाने को कहा। पदाधिकारी ने गृहमंत्री को संबोधित संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को भेंट किया। उनसे भी संजय वर्मा को बर्खास्त करवाने के लिए कहा गया। 
ज्ञापन में कहा गया कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है। साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को आत्मीय ठेस पहुंची है। जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उद्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने मांग की कि उक्त विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज किया जाये।
सामाजिक विद्वेष फैलाने,राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये दण्डित किया जाये। ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड्यंत्रों में शामिल न हों। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही चाहता है। किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है। इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग करता है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न कर सके। ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष अमन दुबे के अलावा विमलेश मिश्रा, अंकित दीक्षित, विजय शुक्ला, शिवेंद्र बाजपेई, अभिषेक दुबे,अनुज दुबे उमेश दुबे,शनि मिश्रा आदि के हस्ताक्षर थे। ज्ञापन देने के बाद गुस्साए कार्यकर्ता फर्रुखाबाद के लालगेट फब्बारे पर पहुंचे। वहां गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण एकता जिंदाबाद, जय परशुराम भगवान एवं संतोष वर्मा मुर्दाबाद की नारेबाज़ी करके संतोष वर्मा का पुतला फूंक दिया।

