दबंग पुलिस शिकंजे में: डीएम की सख्ती

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंबेडकर पार्क में दूसरी मूर्ति लगाने की शिकायत के मामले में डीएम ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। तुरंत सक्रिय हुई पुलिस दबंग ग्रामीण को पकड़ ले गई। कोतवाली कायमगंज के ग्राम चिल्सरी के प्रधान मंगली प्रसाद वाल्मीकि, आचार्य गिरीश गौतम एवं बुद्ध विहार चिल्सरी बौद्ध मेला के संस्थापक एवं संरक्षक कर्मवीर शाक्य ने आज दोपहर जिलाधिकारी से भेंट की। शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कोतवाली कायमगंज के ग्राम चिल्सरी स्थित अंबेडकर पार्क की सरकारी भूमि पर गांव के दबंग संतोष पुत्र सीताराम, नेम सिंह पुत्र खुमानी लाल, कैलाश चंद्र पुत्र रामस्वरूप, नानिक राम पुत्र लालमन जबरन दूसरी अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के प्रयास में है।

जबकि अंबेडकर पार्क में पहले से ही अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है, अंबेडकर पार्क में कीड़ा स्थल है । डीएम को अवगत कराया गया कि दबंग व्यक्ति अंबेडकर पार्क की भूमि पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कर अपना व्यक्तिगत आधिपत्य जमाना चाहते हैं जिन्होंने पार्क में लगे पौधों को नष्ट कर दिया है इन पौधों पौधों का वृक्षारोपण विधायक सुशील शाक्य ने किया था। अंबेडकर पार्क के सामने बौद्ध स्तूप बना है जहां वर्ष 2005 से निरंतर बौद्ध मेले का आयोजन किया जाता है। गांव के कुछ दबंग व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। कर्मवीर शाक्य ने जिलाधिकारी को बताया कि दबंग व्यक्तियों ने अंबेडकर पार्क में जबरन अंबेडकर की दूसरी मूर्ति लगाने के लिए ईटे एकत्र की है जिनका हटवाना जरूरी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने कायमगंज के सीओ राजेश कुमार द्विवेदी से फोन पर घटना की जानकारी देते हुए सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया की शासन की अनुमति के बाद ही कही मूर्ति लगाई जा सकती है।
सीओ की हिदायत पर कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने जबरन मूर्ति लगाने का प्रयास करने वाले दबंगों को कोतवाली बुला लिया है। कर्मवीर शाक्य ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मैं वर्ष 2005 में स्वयं मूर्ति खरीद कर अंबेडकर पार्क में स्थापित कराकर अनावरण किया था। उन्होंने बताया कि गांव के करीब आधा सैकड़ा लोगों ने भी शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। जो सभी बुद्ध एवं अंबेडकर के अनुयाई हैं।

error: Content is protected !!